महाकुंभ 2025: CM योगी ने त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान को बताया सनातन संस्कृति का जीवंत स्वरूप
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
महाकुंभ का आज पहला अमृत स्नान है. इसकी शुरुआत श्री पंचायाती अखाड़ा महानिर्वाणी और शंभू पंचायती अटल अखाड़े के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के साथ हुई. दोनों ही अखाड़ों के साधु-संत मंगलवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर संगम घाट पर पहुंच गए थे. सबसे पहले उन्होंने ही स्नान किया. हर अखाड़े के लिए 40 40 मिनट तय किया गया.
प्रयागराज/ देशभर में आज मकर संक्रांति की धूम है. इस खास मौके पर संगम तट पर महाकुंभ का शाही या अमृत स्नान चल रहा है. महाकुंभ का आज पहला अमृत स्नान है. इसकी शुरुआत श्री पंचायाती अखाड़ा महानिर्वाणी और शंभू पंचायती अटल अखाड़े के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के साथ हुई. दोनों ही अखाड़ों के साधु-संत मंगलवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर संगम घाट पर पहुंच गए थे. सबसे पहले उन्होंने ही स्नान किया. हर अखाड़े के लिए 40 40 मिनट तय किया गया.
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है. आज आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई.
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 के प्रथम अमृत स्नान पर जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही विभिन्न अखाड़ों के साधु-संन्यासियों का संगम पर आना शुरू हो गया। सुबह 7 बजे तक 98 लाख 20 हजार श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, और अब तक यह संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर अत्यधिक भीड़ है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को रेड अलर्ट पर तैनात किया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घाटों की सतत निगरानी की जा रही है। DGP ने कहा कि मकर संक्रांति के स्नान को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रखने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। सामान्य घाटों पर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं, और पूरे प्रदेश में स्नान का आयोजन बिना किसी बाधा के चल रहा है।